आज लोटा बन्टा का मेला सम्पन्न हुआ लाखों की भीड़ उमडी

वाराणसी- रामेश्वर विकास खण्ड में लगने वाले विश्व विख्यात लोटा-भंटा मेला में आज  उमड़े श्रद्धालु,वरुणा में स्नान करते हुए।बाटी-चोखा लगाने में ब्यस्त श्रद्धालु।वरुणा घाट पर सजी माला फूल की दुकाने।मेले में पुलिस प्रशासन,जलकल मुस्तैद तैनात किया गया है। बताया जाता है कि रामेश्वर का यह मेला लोटा बन्टा के नाम प्रशिद्ध हैं। यह मेला कई वर्षो समाना जाता है। इस मेले में दुर दराज से आते है लोग और इस मेले में लाखों लोगों की होती हैं भीड़ जिसमें वाराणसी के आलाधिकारी कि मौजूदगी रहती हैं 

क्यों प्रसिद्ध हैं ये मेला

यह मेला इस लिए प्रसिद्ध हैं यह एक ऐसा मेला हैं जिसमें हर समाग्री उपलब्ध रहता हैं जैसे,चौका बेलना, ओखरी मुसर बर्तन दऊरा , फरश, यह एक ऐसा मेला हैं जिसमें हर सामग्री मिलता  रहता हैं। इस मेले में लोग बाटीं चोखा के नाम से प्रसिद्ध है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट