म्हाडा प्राधिकरण की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग - मुनव्वर शेख

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत लगातार अवैध इमारतों का निर्माण कार्य शुरू है। पालिका प्रशासन निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। बिल्डर व भूमाफिया अब सरकारी ज़मीनों पर अतिक्रमण कर घोर गरीबों को सस्ते भाव में बिक्री करना शुरू कर दिया है। एक ऐसे ही भूमाफिया द्वारा म्हाडा प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण कर बिक्री करने की शिकायत भिवंडी वेस्ट के सपा कार्याध्यक्ष मुनव्वर शेख ने भिवंडी पालिका आयुक्त तथा सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र देकर किया है। निवेदन पत्र के अनुसार मुनव्वर शेख ने आरोप लगाया है कि भिवंडी के म्हाडा कालोनी में म्हाडा प्राधिकरण की खाली पड़ी ज़मीन है, जो कई वर्षो से खाली पड़ी हुई है। कुछ वर्ष पूर्व कुछ लोगों द्वारा इस खाली पड़ी जमीन को कब्जा करके बिक्री की गई थी। जिस पर झोपड़े बांध लिये गये थे। हालांकि पालिका प्रशासन ने अवैध रूप से बने सभी झोपड़ियों को तोड़ दिया था और म्हाडा प्राधिकरण की जमीन को खाली करवाया था। इस ज़मीन पर एक बार फिर इकबाल शाह और वसीम शेख नामक दो व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर पतरा शेड् बना कर लोगों को बिक्री कर रहा है। मुनव्वर शेख ने भिवंडी आयुक्त व प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त से म्हाडा प्राधिकरण की जमीन खाली करवाने, अवैध रूप से निर्माणाधीन झोपड़े तोड़ने और दोनों के खिलाफ एम आरटीपी एक्ट् के तहत कार्रवाई करने की मांग है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट