टॉपर छात्र-छात्राओं को एक कार्यक्रम के तहत किया गया सम्मानित


रामगढ़ कैमुर ।। शुक्रवार  के दिन रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित  जेनिथ मैथमेटिक्स क्लासेज  रामगढ़ में प्रखंड क्षेत्र के अपने विद्यालय  में टॉपर छात्रों को  एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड 2 पार्षद प्रतिनिधि  रामनिवास गुप्ता रहे। बच्चों को एक कार्यक्रम महोत्सव में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समारोह में प्रखंड क्षेत्र के कोचिंग संस्था के छात्र एवं छात्रा एवं अभिभावक मौजूद रहे। छात्रों को सम्मानित के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामनिवास गुप्ता ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह हमारे समाज में विवेक ज्ञान समझ और समर्पण की भावनाओं को विकसित करती है, शिक्षा मानवीय  संप्रदाय को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है, शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है। वही कोचिंग संचालक निलेश  सर  ने कहा की  हमारे कोचिंग से  पढ़ा बचा आज जिला टॉपर है हमे  गर्व है  सभी बच्चे मेहनत कर जिला ही नही राज्य टॉपर बने।  समारोह में सम्मानित छात्र एवं छात्राएं टॉपर छात्र अंशु कुमार,चंदन कुमार, रोहित श्रीवास्तव ,महाबली कुमार, अजय कुमार , वर्षा कुमारी को मेडल व फूलमाला से सम्मानित किया गया। मौके पर कोचिंग संचालक निलेश गुप्ता शिक्षक रजत पांडे ,अखिलेश कुमार, कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट