
सड़क पार कर रहे व्यक्ति की दुर्घटना में मौंत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2024
- 173 views
भिवंडी।। भिवंडी व ग्रामीण परिसर की खस्ताहाल सड़कों के कारण दररोज दुर्घटनाए घटित हो रही है। इसी क्रम में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सत्यम रविंद्र बर्मन नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौंत हो चुकी है। कोनगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार राज मंगेश सांवदेकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई - ठाणे महामार्ग के पिंपलास गांव के नजदीक भुमी वर्ल्ड कंपनी के सामने रात्रि 11 बजे के दरमियान सत्यम रविंद्र बर्मन सड़क पार कर रहे थे। इस दरमियान मोटरसाइकिल सवार राज मंगेश सावदेकर ने अपनी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उनके हाथ व पैर के आलावा सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है। मृतक के पुत्र रूपाएन सत्यम बर्मन ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने राज मंगेश सावदेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(अ), 279,337,338 सहित मोटर वा.का.क.184 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर