चैनपुर में लगातार दूसरे दिन भी पोखरे में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की हुई दर्दनाक मौत ।

संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट


 चैनपुर (कैमूर)थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुवीरगढ़ गांव में 10 वर्षीय बच्चे की पोखरे में डूबने से  मौत हो गया बताया गया कि तीन बच्चा पोखरे में स्नान करने के क्रम में एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा जहां स्नान कर रहे दोनो बच्चा वहां से भाग निकले और घर में डर के मारे किसी से नहीं बताएं जब शाम में परिजनों के द्वारा खोजबीन किया गया तो इसका पता नहीं चलने से काफी खोजबीन किया गया तो किसी तरह पता चला की कुछ बच्चे पोखरा में स्नान करने गये थे सक के आधार पर काफी खोज बिन किया लेकिन बच्चे का पता नहीं चला इसकी ख़बर प्रशासन  को मिलते ही मौके पर पहुंचकर साथ वाले बच्चों से पूछताछ किया गया तो उनके बताने के अनुसार पुनः पोखर में खोजबीन किया गया जहां बच्चा मृत अवस्था में बरामद किया गया जहां परिजनों ने चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में   इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया सभी माता-पिता ने एवं परिवार जन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया बच्चे की पहचान  शिवम पासी पिता रविंद्र उर्फ रवीश पासी ग्राम रघुवीर गढ़ थाना चैनपुर जिला कैमूर का बताया गया जिस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक बच्चा थाना क्षेत्र के रघुवीर गढ़ गांव का बच्चा पोखरे में डूबने के क्रम में मौत हो गया जहां प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम  करा कर  शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट