वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से शराब के साथ एक गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट 

 दुर्गावती (कैमूर)- क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर खजुरा के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट से पुलिस  ने एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चेक पोस्ट पर रोज की तरह वाहन जांच कर रही थी इसी क्रम में यूपी की तरफ से आ रही टेंपो में उतर कर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा । पुलिस ने उसको दौड़ा कर पकड़ लिया और जब उसकी और उसके झोले की तलाशी ली गई तो झोले में शराब पाया गया । जिसके  बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर उसे थाने लाई  जिसके पास से 180 एमएल का 46 टेट्रा पैक एवं 375 एमएल 12 पीस रॉयल स्टेज शराब  बरामद की गई जो कुल मिलाकर लिटर में 12.75 एमएल बताई जाती है।  साथ ही शराब के साथ रामू कुमार, जिला -रोहतास  को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट