धूमधाम से मनाया गुरु गोरखनाथ जी का प्रकट उत्सव

तलेन ।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव अवतारी नाथ योगी समाज के आराध्य श्री गुरु गोरखनाथ नाथ जी महाराज का प्रकट उत्सव नाथ योगी समाज द्वारा नगर तलेन के श्री बड़ा गणेश मंदिर पर चालीस पाठ व पूजन अर्चन एवं महाआरती प्रसादी वितरण कर  मनाया गया।इस अवसर पर नाथ योगी समाज के सभी  सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट