कैमूर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह लोगों से किया राजग प्रत्याशी शिवेश राम को जिताने की अपील

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर-- सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कैमूर भभुआं पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने राजग प्रत्याशी शिवेश राम को जिताने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने लालू परिवार और राहुल गांधी पर हमला बोला‌। उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव से पूछता हूं आप इतने साल तक सत्ता में रहे कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश क्यों नहीं की ?  बिहार की जनता को फिर से जंगलराज चाहिए क्या ? कैमूर की जनता से अमित शाह ने कहा कि शिवेश राम पूर्व सांसद लालमुनी के बेटे हैं। आप बिना किंतु-परंतु किए,संसद को भेजे , उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम भाजपा करेगी।

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छह चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। मेरे पास पांचवें चरण की रिपोर्ट है ।जानते हैं परिणाम क्या आने वाला है,सुन लीजिए ...पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत कर सरकार बनाने का काम पूरा कर लिए हैं। छठा और सातवां चरण 400 पार करने का है। कैमूर वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे ?  मैं रास्ता बताता हूं। हमारे शिवेश जी के नाम के सामने का बटन दबाओ, मोदी जी अपने आप प्रधानमंत्री बन जाएंगे। शिवेश राम को दिया हुआ एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के काम आएगा। अमित शाह ने पूछा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों के साथ है या नरेंद्र मोदी के साथ ? आप बताओ भ्रष्टाचारियों के साथ हो या नरेंद्र मोदी के साथ ? पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है या नहीं ? कांग्रेस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, POK न मांगो। मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं। हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं। एटम बम से नहीं डरते हैं। आज मैं कह कर जाता हूं पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे हमें कोई नहीं रोक सकता। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ घमंडिया गठबंधन बना। लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की शरण में चले गए हैं जो पिछड़ा विरोधी है। कांग्रेस पार्टी ने गरीबों, पिछड़ा और दलितों का हमेशा विरोध किया। काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को कांग्रेस ने दबा दि अगला उनके हिस्से की रिजर्वेशन की फाइल दबा दी। फिर मंडल लेख कमीशन की रिपोर्ट को भी रोक दिया। राहुल गांधी के पिताजी राजीव गांधी ने इसका डटकर विरोध किया था। लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा समाज के लिए अलग से आयोग बनाकर संवैधानिक सम्मान देने का काम किया। अमित शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी और लालू यादव कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण देंगे। लेकिन उनसे पूछना चाहूंगा कि किसके हिस्से का आरक्षण काटकर मुसलमान को दे दोगे। इन लोगों ने कर्नाटक, हैदराबाद और बंगाल में मुसलमान को आरक्षण इन्हीं समाज का हिस्सा काट कर दे दिया। अमित शाह ने आश्वासन दिया कि जब तक बीजेपी का एक भी सांसद पार्लियामेंट में बचेगा तब तक इस समाज के आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे यह नरेंद्र मोदी की गारंटी है। दलित समाज के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विरोधी कब काम किया। मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,  प्रत्याशी शिवेश राम सहित काफी संख्या में मंत्री एवं राजग के नेतागण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट