
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2024
- 390 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर) रविवार के दोपहर थाना क्षेत्र के रामगढ़ नगर पंचायत निवासी एक युवक की तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक युवक कैमूर के रामगढ़ शहर का ही रहने वाला है जिसका नाम विपिन चौरसिया पिता विनोद चौरसिया लगभग 23 वर्षीय बताया जा रहा है जहां युवक अपने किसी मित्र के साथ घूमने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था, वहीं कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो सकरी गांव के पास सड़क पर आ रहे तेज रफ्तार की ट्रक से उनके बाइक का टक्कर हो गया। जहां युवक विपिन चौरसिया ट्रक की चपेट में आ गए ,जिससे वही उनकी मौत हो गई । युवक अपने घर में सबसे छोटा था , इससे बड़े चार भाई तथा एक बहन थे, सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं बताया जाता है कि मृतक विपिन कि पत्नी गर्भवती है और अगले माह में ही प्रसव होना है यह विडंबना है कि गर्भ में मौजूद शिशु अनाथ हो गया।
रिपोर्टर