भिवंडी पालिका क्षेत्र में बढ़ रही है अवैध इमारतों की संख्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2024
- 328 views
◾अवैध रूप से कई इमारतों का निर्माण
◾उच्च न्यायालय व पालिका आयुक्त के आदेश का हो रहा उल्लंघन
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार अवैध इमारतों की संख्या बढ़ रही है। पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी व्यस्ता में जहां पर कई इमारतें दनादना कर खड़ी हो गई वही पर कई इमारतों का निर्माण कार्य अब भी जारी है। ऐसे इमारतों पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। पालिका परिसीमा अंर्तगत पांचों प्रभाग समितियों में लगभग 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। कईयों के काम पांच से सात मंजिला तक पूरा हो चुका है तो कुछ इमारतें अभी निर्माणाधीन है। भूमाफियों व बिल्डरों पर कार्रवाई ना होने से अब पालिका के स्वामित्व वाले ज़मीनों पर भी अतिक्रमण किया जाने लगा है। पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच के मुख्य गेट पर बनी तीन दुकानें इसका जीता जागता सबूत है।
उच्च न्यायालय मुंबई व आयुक्त द्वारा अवैध इमारतों को लेकर कई आदेश जारी किये गये है किन्तु प्रभाग अधिकारियों व नियंत्रण अधिकारी द्वारा उन आदेशों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। शहर विकास विभागों में डिप्लोमा धारक अधिकारियों व कर्मचारियों की जगह पर वरिष्ठ लिपिक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की प्रभारी अधिकारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे कर्मचारियों को महानगर पालिका के नियम व अधिनियम की जानकारी ना होने से मुंब्रा, कल्याण, ठाणे और मुंबई के झोला छाप बिल्डर यहां पर गगनचुम्बी इमारतें बनाना शुरू किया है। अधिकारियों से ले देकर बनाई जा रही अवैध इमारतों से जहां प्रशासन को करोड़ों रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है वही अवैध रूप व आनन फानन में बनाई गई अवैध इमारतें कुछ वर्षों में जर्जर हो जाती है।जिसके कारण नागरिकों के जान व माल का खतरा बना रहता है।
पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत वंजारपट्टी नाका,बाला कंपाउंड, गुलजार नगर,आमपाडा,चाविंद्रा, फातमा नगर,नागांव,चौहान कालोनी, वेताल पाडा, कचेरीपाडा, ज्बार कंपाउंड म्हाडा कालोनी आदि क्षेत्रों में निर्माणाधीन अवैध इमारतें दिखाई पड़ती है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत गैबीनगर, खान कंपाउंड, शांतिनगर नगर, रावजीनगर, नदियापार, भादवड़, टेमघर, नवी बस्ती, काप अली आदि क्षेत्रों के आलावा प्रभाग समिति क्रमांक तीन के शास्त्री नगर, पद्ममानगर, कामतघर,फेना पाडा, ताडाली, पटेल कंपाउंड, धामणकर सोसाइटी चाल, गायत्रीनगर, प्रभाग समिति क्रमांक चार के नवीन कणेरी, गौरीपाडा,नारपोली,भंडारी कंपाउंड, नाला पार,रोशन बाग, देवजीनगर तथा प्रभाग समिति क्रमांक पांच के भिवंडी, निजामपुर, म्हाडा कालोनी, वंजारपट्टी नाका, बंदर मोहल्ला,ईदगाह, कुंभार वाडा, मंगल बाज़ार आदि परिसर में लगभग 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। निर्माणाधीन अधिकांश अवैध इमारतों पर पालिका ने किसी प्रकार की कार्रवाई नही की है।
रिपोर्टर