शहीद बिंद की प्रतिमा का निर्माण राष्ट्रीय बिंद समाज कल्याण संघ कराएगा - राजेश बिंद

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। जनपद के मदनपुर ग्राम निवासी शहीद वकील बिन्द के तेरहवी के अवसर पर बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिन्द ने घोषणा कि वह शहीद की प्रति मा का निर्माण अपने खर्च से करवाएंगे। इस बात की घोषणा शुक्रवार को मदनपुर में शहीद वकील बिन्द के तेरहवीं शामिल होने आएं बाबा बिन्द ने की। बाबा बिन्द ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि हमारे समाज के बहादुर सिपाही वकील बिन्द जो पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे जिसको बीजेपी की सरकार ने शहीद का दर्जा देने से इंकार कर दिया था, ऐसे शहीद को चिरस्थायी बनाने के लिए बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द ने घोषणा की है कि सरकार हमारे समाज के वीर सिपाही को जो अपना कर्तव्य निभाते हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गया, मैं अपने खर्च पर उनके गांव में वकील बिन्द की प्रतिमा को स्थापित करूंगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों भदोही जनपद के मदनपुर ग्राम निवासी वकील बिन्द नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, परंतु छत्तीसगढ़ की सरकार वकील बिन्द की शहादत को दुर्घटना मानकर लिपापोती करती रही और शहीद के शव को बिना शहीद का दर्जा दिए उसके गांव भेज दिया। बाबा बिन्द ने आज वकील बिन्द के तेरहवीं में शामिल होते हुए कहा कि सवर्ण वादी सरकार भले हमारे समाज के योद्धा को शहीद का सम्मान न दे लेकिन बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिन्द ने यह वीणा उठाया है कि समाज के वीर सिपाही वकील बिन्द की शहादत गुमनाम नहीं रहेगी और उनकी याद में शहीद की प्रतिमा उनके पैतृक गांव में लगवाने का काम बिन्द समाज कल्याण संघ करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट