प्रांतीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

तलेन ।।  ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग राघौगढ़ में  28 मई शाम को समापन   समारोह का  आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण सिंह जी पंवार (मध्य प्रदेश राज्य मंत्री) ,श्री राधेश्याम जी धाकड़ (राघौगढ़ समिति अध्यक्ष),  श्री महेंद्र जी रघुवंशी( विद्या प्रतिष्ठा के सहसचिव),श्री वीरेंद्र सेंगर प्रादेशिक सचिव ,श्री सुजीत जी शर्मा (प्रांतीय सचिव अध्यक्ष मुख्य वक्ता) ,श्री चंद्रहंस जी पाठक (ग्रामीण शिक्षा मध्य भारत प्रांत प्रांत प्रमुख), श्री गोपाल जी शर्मा वर्ग संयोजक के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात अतिथियों का परिचय वर्ग के संयोजक श्री गोपाल जी शर्मा ने करवाया , अतिथियों का स्वागत के पश्चात शारीरिक प्रकट कार्यक्रम वर्ग के मुख्य के शिक्षक श्री हरिशंकर जी सैनी के निर्देशन में  योग वाहिनी के द्वारा योग, श्री कालुसिंह जी राजपूत के द्वारा सूर्य-नमस्कार,श्री राजेश जी राजपूत के द्वारा आसन वाहिनियों के आसन , श्री रामबाबू जी नागर के द्वारा समता, श्रीमति स्वीटी शर्मा के द्वारा पत्ताका का योग , एवं  साहसिक एवं ग्रामीण परंपरागत खेल का परिदृश्य इस समारोह में देखा गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुजीत जी शर्मा के द्वारा बताया गया कि भारत देश गांव में गांव से देश भारत है ,गांव के द्वारा ही इस देश का भविष्य है, गांव को अधिक से अधिक समृद्ध बनाने के लिए हमें ग्राम आयामों पर काम करना होगा एवं अपने गांव को समृद्ध बनाने के लिए समरसता का भाव पैदा करना होगा, साथ ही राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी पवार  के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती योजना के बारे मे बताया गया कि, निश्चित ही शिशु मंदिर के द्वारा ही राष्ट्र के  नव निर्माण कार्यकर्ता मिलता है ,विद्या भारती के द्वारा ही देश को आगे पहुंचाने के लिए एक सजक एवं समृद्ध देश बनाने के लिए एक आचार्य की आवश्यकता है, आचार्य के द्वारा ही एक नवीन बच्चे का संपूर्ण सर्वांगीण विकास करने के लिए आचार्य अपना सब कुछ त्याग कर , बालक का सर्वांगीण विकास करता है, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री राधेश्याम जी धाकड़ के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में योजना के बारे में बताया गया कि विद्या भारती में संस्कार में वातावरण में यदि छात्र पड़ेगा तो निश्चित ही वहां आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छी मार्गदर्शन  देगा, कार्यक्रम का आभार वर्ग के प्रभाव प्रबंधक श्री अखिलेश जी दुबे के द्वारा किया गया, समारोह का संचालन श्री मुरली मनोहर जी शर्मा विभाग प्रमुख राजगढ़ के द्वारा किया गया, इस अवसर पर भोपाल भाग प्रमुख आदरणीय श्री रामदयाल जी लहरपुरे , प्रांतीय समिति सदस्य श्री इंदर सिंह जी परमार, श्री भवानी शंकर जी चौरसिया, श्री नारायण सिंह जी चौहान (प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख), श्री संतोष जी सेहजगाए, संचालन टोली से राधेश्याम जी नागर, श्री रामबाबू कुम्भज, श्री सियाराम जी पाटीदार,एवं  समस्त प्रांतीय पूर्णकालिक के एवं प्रशिक्षार्थी सफल संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट