भदोही जनपद में मौसम बदलने से बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों में नजर आने लगे लोग

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। भदोही जनपद में मौसम के बदले मिजाज के कारण आए बदलाव के साथ जहां ठंड ने दस्तक देना आरंभ कर दिया है और  ठंड तेजी के साथ बढ़ने लगी है ।वहीं हल्के कोहरे ने भी दस्तक दे दी है । ठंड व कोहरे ने जहां लोगों को सुबह शाम कपांना शुरू कर दिया है । तो ठंड को लेकर लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है । शुरुआती दौर में ही दिखने शुरू हुए कोहरे के चलते किसान आलू, मटर, चना, जौ, गेहूं आदि फसलों को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं।  बताते चलें कि अभी तक मौसम बिलकुल ही सामान्य चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव हो चुका है। न सिर्फ ठंडी ने ही दस्तक दे दी है,बल्कि इसमें दिनों-दिन बढ़ोतरी भी होती जा रही है । विशेषकर सुबह शाम पड़ रही ठंड के चलते लोग गर्म कपड़े स्वेटर आदि पहनने को विवश हो उठे हैं।बाइक आदि चलते समय लोगों को ढ़ंड सताने लगी है । ठंड के साथ हल्के कोहरे के प्रकोप से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है । किसानों का मानना है, कि अभी तो ठंड शुरू ही हुई है । इसी के साथ दिखाई पड़ने लगा कोहरे से आलू मटर की फसल को शुरुआती दौर में ही नुकसान हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट