वृक्षारोपण के अनवरत कार्यक्रम के तहत 417वें दिन क्रोटन व ट्रीसेना पौध का पौधरोपण

ज्ञानपुर,भदोही ।। पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से सम्पूर्ण विश्व को बचाए रखने हेतु प्रतिबद्ध अशोक कुमार गुप्त  ( राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त) शिक्षक द्वारा दिनांक 10अक्टूबर 2017 से अनवरत किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 417 वे दिन " बडवापुर ग्रामसभा मे आयोजित कार्यक्रम " सरकार जनता के द्वार "  (चौपाल) मे माननीय जिलाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद जी, माननीय लोकप्रिय सांसद श्री विरेंद्र सिंह जी के कर कमलो दो पौध क्रोटन और ड्रीसेना के पौध का पौधारोपण हुआ ।इस अवसर पर श्री हरि शंकर सिंह मुख्य विकास अधिकारी, श्री शैलेंद्र दूबे जी, नागेन्द्र प्रताप सिंह जी,सुनील मिश्रा जी विजय प्रताप सिंह सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट