मलंगगढ़ पहाड़ी से घर पर चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत पत्नी बुरी तरह घायल

उल्हासनगर : मलंगगढ़ परिसर में पहाड़ी का चट्टान घर पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई जिसका इलाज एक अस्पताल में जारी है। कयास लगाया जा रहा है कि हाइवे बनाने के लिए ब्लास्ट किया गया था जिसके कारण कुछ दिन पूर्व कंपन हुआ था जिसके परिणामस्वरूप यह घटना घटित हुई होगी।


जेएनपीटी बड़ौदा महामार्ग के कार्य के लिए पिछले दिनों ब्लास्ट किया गया था जिसके कारण पूरी मलंगगढ़ की पहाड़ी में तेज कंपन महसूस किया गया था और यह आशंका उसी समय व्यक्त की गई थी कि इसकी वजह से चट्टान खिसकने व गिरने की घटना हो सकती है। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब मलंगगड की पहली दरगाह के नजदीक रहने वाले गुलाम सैय्यद के घर पर पहाड़ी के पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा आ गिरा जिसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गई वही उसकी पत्नी नाबिया बुरी तरह घायल हो गई जिसका उपचार वहीं उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा इस घटना में सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही हिल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट