ATM की हेराफेरी कर ठगी

भिवंडी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के परिक्षेत्र अंर्तगत ठगबाजी करने वाले कई गिरोह सक्रिय है जो रोज नये नये तरीके से नागरिकों को अपना निशाना बनाते हुए ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही पर शहर के एटीएम मशीनों की सुरक्षा रामभरोसे है। सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति ना होने से एटीएम मशीन के आसपास ठग सक्रिय रहते है जो आऐ दिन महिलाओं, मजदूरों को पैसा निकालने के मददगार बनकर हाथ की चालाकी से एटीएम कार्ड की बदली कर ठगी कर रहे है। हालांकि पुलिस ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार करने में निष्क्रिय साबित हुई है। इसी क्रम में कोनगांव स्थित पेट्रोल पंप,अनंत हलवाई दुकान के पास केनरा एटीएम मशीन में पैसा निकालने गई आरती राजेश शेट्टी का एटीएम कार्ड हेराफेरी कर 40 हजार रूपये की ठगी करने की घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित चामुंडा अपार्टमेंट की रहने वाली सौ.आरती राजेश शेट्टी 5 मई को सुबह सात बजे पेट्रोल पंप के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालने गई हुई थी। इस दरम्यान एटीएम सेंटर में मौजूद व्यक्ति ने पैसा निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम का पिन नंबर मांगा और कार्ड की हेरा फेरी कर आरती को दूसरा कार्ड पकड़ा दिया और बाद में उसके एटीएम कार्ड से 40 हजार रूपये निकाल लिया। इसकी जानकारी मिलने पर आरती शेट्टी ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट