बकरीद त्योहार के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन तैयार

1 करोड़ 25 लाख 50 हजार खर्च कर किया उपाय योजना

भिवंडी। मुस्लिम बाहुल्य शहर कहे जाने वाले भिवंडी में पालिका प्रशासन बकरीद की खुशी मनाने के लिए अदालत के निर्देशानुसार पूरी तरह से तैयारी कर ली है। पालिका प्रशासन ने नागरिकों की मांग पर पांचों वार्ड समिति क्षेत्रों में 56 अस्थायी कुर्बानी सेंटर का निर्माण कराया है। जानवरों की ई-टैगिंग करना अनिवार्य है। कुर्बानी के दौरान जानवरों की जांच के लिए कम से कम 120 पशु चिकित्सा अधिकारियों को अस्थायी रूप से नियुक्त की गई है और कुर्बानी स्थल की सफाई के लिए 25 पानी के टैंकर किरायें पर लिए गयें है। पालिका के 4 टैंकर, 2 जेटिंग मशीन का भी उपयोग किया जाएगा। कुर्बानी के दिन जानवरों के अवशिष्ट उठाने के लिए 122 निजी डंपर,11 टेंपों, 9 जीप तथा तीसरे दिन 30 डंपर,10 पानी के टैंकर और 2 जेटिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। इन 56 कुर्बानी सेंटरों पर 819 कर्मचारी शिफ्ट में तीन दिन तक लगातार काम करेंगे। बकरीद के बाद एक पोकलन,2 जेसीबी और 100 मजदूर 10 दिनों तक प्रतिदिन सफाई का काम करेंगे। पुलिस प्रशासन के लिए दो घंटा गाड़ी और 10 मजदूरों की अलग से व्यवस्था की गई है। अगर रास्ते में कही कचरा व अवशिष्ट गिरता है तो उसको तत्काल उठाने का काम करेंगे। कुर्बानी सेंटरों पर आवश्यक पानी से सफाई और दवा का छिड़काव किया जाएगा। सभी अवशेषों को निपटाने के लिए बंद वाहनों का उपयोग किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई जानवर के अंग, रक्त और मांस सड़कों पर न गिरे। शहर में त्योहार मनाने के लिए पालिका प्रशासन ने उचित व्यवस्था की है और इसके लिए 1 करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बकरीद त्योहार को खुशी से मनाया जाये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट