खतरनाक रसायन के साथ ट्रक जब्त

भिवंडी। भिवंडी तालुका के विभिन्न गांवों में बने वेयर हाउस व गोदामों में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर ज्वलनशील पदार्थ व रसायन इकठ्ठा कर रखा जाता है। इन गोदामों में आपदा उपाय योजना नहीं होने से कई बार आग भी लगती रही है। प्लास्टिक व लोहे के ड्रमों में केमिकल भरा होने के कारण आग लगने के समय पर बड़े बड़े धमाके होते है। जिसके कारण आग दूर दूर तक फैल जाती है। हालांकि समय समय पर स्थानीय पुलिस ऐसे गोदामों के खिलाफ कार्रवाई कर गोदाम मालिकों व केमिकल व्यवसायियों के खिलाफ गुनाह दर्ज कर केमिकल जब्त करती रही है। इसके बावजूद आज भी कई इलाकों में भारी मात्रा में ज्वलनशील व रसायन पदार्थ इकठ्ठा कर रखे गये है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने पूर्णा गांव के सिंह कंपाउंड में राहुल पैकिंग में केमिकल लोडेड 12 चकिया ट्रक क्रमांक के.ए.32 डी.0282 से 97 प्लास्टिक ड्रमों में भरा अति ज्वलनशील केमिकल जब्त किया है। ट्रक सहित जिसकी कीमत 20 लाख 85 हजार रूपये है। वही पर नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार श्रीधर देवेंद्रप्पा हुंडकरी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर दावल मलीक इमामसाब, इब्राहिम जमादार के साथ साथ मुनीर अली गुडडू साब मुल्ला, इस्तीकार और मैनूद्दीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट