पुलिस ने एक अभियूक्त को नशीले पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी ।। बनारस  थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को दो अदद पारदर्शी डिब्बे मे 25 पुडिया हिरोईन वजन करीब 06 ग्राम 620 मिली ग्राम किमत लगभग 2600/- रू0, व  03 पुडिया हिरोइन वजन 760 मिली ग्राम की पुडिया सहित अंग्रेजी बीयर की दुकान लखराव से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. भैयालाल राजभर पुत्र सुखुराम राजभर निवासी ग्राम -नि0- शिवदासपुर पंचवटी नगर  थाना मण्डुवाडीह वाराणसी  

पुलिस टीम का विवरण :-

उ0नि0 राम प्रवेश यादव चौकी प्रभारी महमूरगंज उ0नि0 सुरज कुमार तिवारी हेका0 रामचन्द्र सिंह , हे0का0 दिलिप यादव ,हे0का0 सलाउद्दीन का0 सुजीत कुमार पाण्डेय हे0का0 पवन कुमार मिश्रा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट