सिपाही की सीधी भर्ती2018 के लिखित परीक्षा के फल आज

वाराणसी ।। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस व पीएसी में सिपाहियों की सीधी भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा के नतीजे आज वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर मंगलवार को दोपहरlnp 2:00 बजे प्रदर्शित कर दी जाएगी।

जांच कल से

अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण lnp5 दिसंबर को सभी 18 परिक्षेत्रीय मुख्यालयों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, बस्ती , गोंडा, देवीपाटन, लखनऊ, अयोध्या , आगरा, अलीगढ़ ,बरेली ,मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयाग राज और बांदा में होगा।

लाखों युवाओं को था इंतजार

ज्ञातव्य हो कि इसी वर्ष हुए सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए lnpपूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। और अक्टूबर में उनकी परीक्षा भी सम्पन्न हुई थी। इस नतीजे पर लाखों युवाओं की नजर बनी हुई थी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट