स्वदेश चोपड़ा की 9वीं पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी समूह द्वारा कैमूर में लगाया गया चिकित्सा शिविर

पंजाब केसरी समूह द्वारा जनप्रतिनिधियों को दिए गए प्रशस्ति पत्र।

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर)-- विओ– पंजाब केशरी समूह के अपनी पूर्व निदेशक स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कैमुर में निःशुल्क जांच शिविर व मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। वहीं इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची मोहनिया भाग 3 की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने स्वदेश चोपड़ा की 9वीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं  प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार गुप्ता बसपा प्रदेश के महासचिव सतीश यादव, जिला परिषद आनंद सिंह, राधेश्याम सहनी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। पंजाब केसरी समूह के द्वारा आयोजन में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधि और चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई। इस मेडिकल कैंप में जहां सभी बीमारियों की निशुल्क जांच की गई तो वहीं निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार गुप्ता प्रखंड उप प्रमुख सविता देवी, वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर पांडे, पीएचसी बीसीएम आशुतोष प्रभाकर सहित कई अन्य गणमानय लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट