
नवनिर्मित भवन का बक्सर सांसद द्वारा उद्घाटन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 10, 2024
- 74 views
रामगढ़ संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
(कैमूर) रामगढ़- प्लस टू उच्च विद्यालय सिझुआ में नवनिर्मित भवन का बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया साथ ही विद्यालय की विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बक्सर सांसद सुधाकर सिंह जी द्वारा मंगलवार की दोपहर सिझुआ,में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचकर नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया साथ ही विद्यालय की विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया । तथा विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय की चार दिवारी व खेल के मैदान के लिए भी मांग रखा गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल कुमार ,संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दीपक राय, जयशंकर सिंह ,श्वेता सिंह सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर