साइकिल से गिरकर बच्चा हुआ घायल





रामगढ़ संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट




(कैमूर) रामगढ़- तरैथा गांव के समीप एक बच्चा सड़क पर साइकिल से गिरकर घायल हो गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक  तरैथा   गांव के निवासी  अशोक बिंद का 7 वर्षीय पुत्र साइकिल से अपने गांव के सड़क पर साइकिल से गिरकर घायल गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल बच्चे को उनके परिजनों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चे का इलाज किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट