मुहर्रम पर्व को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- रविवार की देर शाम मुहर्रम पर्व को ले दुर्गावती पुलिस ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगो को एक संदेश दिया की पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द मय वातावर्ण में मनाएं यदि कानून को किसी भी समुदायों के द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई तो कानून उनके साथ सख्ती से निपटेगा फ्लैग मार्च की शुरुआत दुर्गावती बाजार से शुरू की गई जो थाना क्षेत्र के नुआंव करारी छाता डुमरी महमुदगंज खजुरा सरैया सावठ होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर समाप्त हुआ इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार थाना अध्यक्ष गिरिस कुमार सहित सुरक्षा बल के जवान मौजुद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट