नगर पंचायत की प्याऊ योजना चढ़ा लूट खसोट की भेंट

"दूषित पानी पीने को विवश नगर वासी परेशान,मुख्य पार्षद ने कहा सभी योजनाओं में हो रही बंदर बांट"

रामगढ़ (कैमुर)-- नगर पंचायत की प्याऊ योजना चढ़ा लूट खसोट की भेंट, दूषित पानी पीने को विवश नगर वासी परेशान मुख्य पार्षद ने कहा सभी योजनाओं में हो रही बंदर बांट। आपको बताते चलें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व रामगढ़ नगर पंचायत का गठन हुआ था, तब से अभी तक नगर पंचायत के लिए विकास के लिए जो भी योजना आया धरातल पर असफल दिख रहा है। वह नाली गली हो, सड़क हो, साफ सफाई हो, पानी हो यह अन्य कोई। अभी वर्तमान में वार्ड क्रमांक 7 में पांच लाख रुपए की धनराशि से लगे प्याऊ योजना की बात किया जाए तो वार्ड वासी दूषित पानी पीने को है विवश या भटक रहे हैं जहां तहां।उक्त प्याऊ का निर्माण लगभग 9 माह में किया गया, जिसमें से एक महीने से यह कार्यरत है, इसके बावजूद गंदा व दूषित पानी मिल रहा है, जिसमें तेज दुर्गंध भी आ रहा है। जिस वजह से वार्ड वासियों को जहां तहां से पानी लाकर गुजर करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कार्यपालक अधिकारी राहुल कुमार से वार्तालाप किया गया तो उनके द्वारा कहा गया,की मामला हमारे संज्ञान में है और हमने जाकर स्थल पर निरीक्षण कर पुष्टि भी कर लिया है। जेई को जांच के लिए निर्देशित  किया गया है उनके द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा। वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह से वार्तालाप करने पर उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि रामगढ़ नगर पंचायत में जो भी कार्य हो रहा है उसमें प्राप्त राशि का बंदर बांट किया जा रहा है। जिसके कारण कार्यों के गुणवत्ता सही नहीं रहती है। अधिकारियों के मिली भगत के कारण ही गलत कार्य हो रहा है। हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को अनेकों बार मेल के माध्यम से जानकारी दिया जा चुका है। पर अभी तक कहीं कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दिया। अब देखना यह है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में क्या कार्रवाई किया जाता है?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट