मजदूरी मांगने गये मजदूर के साथ अभद्रता

पालिका ठेकेदार पर SC/ST एकट के तहत केस दर्ज

भिवंडी। ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करने वाले मजदूर के साथ मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने जाति सूचक गाली देते हुए अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। मजदूर ने निजामपुर पुलिस थाने में निवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच कर ठेकेदार के खिलाफ अनुसूचित जाति जमाती अत्याचार प्रतिबंध अधिनियम 1989 व सुधारित अधिनियम कलम 3 के विभिन्न उपकलमो के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आर्शीवाद नगर कामतघर के पास रहने वाले महादेव महानिगप्पा गायचोंडे ठेकेदार राम दशरथ कोरे के यहां दो महीने तक काम किया था। जिसकी मजदूरी मांगने के पालिका के मुख्यालय कार्यालय पर गया था। जहां पर ठेकेदार दशरथ कोरे ने जाति सूचक गाली देते हुए मजदूरी देने से मना कर दिया। यह घटना 10 जून 2024 को सुबह 10 बजे पालिका मुख्यालय में घटित हुई थी। इस घटना के बाद महादेव गायचोंडे ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में निवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने जिसकी जांच कर ठेकेदार राम दशरथ कोरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अमित गोते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट