
गायत्री परिवार द्वारा 61 विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत, शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 18, 2024
- 178 views
भिवंडी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार भिवंडी द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय सस्कृत ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर के 18 स्कूलों के 3100 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सहभागी हुए थे।जिसमें टॉप 3 विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ 61 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शहर के 12 स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है। उक्त अवसर पर डॉ.वरुण मानेक ने बताया की भावी पीढ़ी के नव-निर्माण को लक्ष्यित अनेक उपक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित किये जाते है। जिनमें भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आलावा बाल संस्कार शालाएं, कन्या कौशल्य शिविर, युवा उत्थान शिविर, शिक्षक सम्मेलन, उच्च कोटि का साहित्य लेखन एवं प्रकाशन, प्रज्ञायोग तथा विविध प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं। बीएसजीपी वर्तमान स्कूली शिक्षा को जीवन-विद्या शिक्षण द्वारा पूर्णता प्रदान करती है। शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधि चक्रधर तापलियाल ने बताया की भावी पीढ़ी के निर्माण में शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं पवित्र भूमिका है। जिसके लिए शिक्षकों को बच्चों का दूसरा माता-पिता भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा ने शिक्षकों के लिए उद्घोष किया था कि अध्यापक युग-निर्माता-छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता है। समारोह का संचालन राजकुमार देसाई ने किया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के शान्तिकुंज वरिष्ठ प्रतिनिधि चक्रधर तापलियाल, कमलनारायण शाहू, शंकरलाल भावरकर, डॉ वरुण मानेक द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपेंद्र जोशी, सुनिल भोंसले, दिनकर सिंह, नीरज गुप्ता, पीडी यादव, गीता पटेल, सुनिता नायक, मिथलेश अग्रवाल, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर