वकील संगठन ने की सड़कों की मरम्मत करने की मांग

भिवंडी। भिवंडी ग्रामीण व शहर के अधिकांश मुख्य सड़कों की दशा अत्यंत खराब स्थिति में है। जिसके कारण नागरिकों को दररोज ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण निर्दोष नागरिकों की जाने भी जा रही है। जिसे देखते हुए भिवंडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश्वर बजरंग पाटिल व संगठना के पदाधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र देकर सड़कों की मरम्मत व दुरुस्ती करने की मांग की है। निवेदन पत्र के अनुसार भिवंडी - वाडा व भिवंडी कामन रोड़ की अवस्था दयनीय है। जिसके कारण भारी जाम का सामना नागरिकों को करना पड़ता है। जिसे देखते हुए नागरिकों में असंतोष  व्याप्त है। सरकार मजबूत सड़क निर्माण करवाने में असमर्थ साबित हुई है। इसके साथ साथ शहर के भी बहुतांश सड़कें खस्ताहाल है। कोर्ट के सामने सड़क घंटों तक जाम रहता है। जिसके कारण नागरिकों को कोर्ट व अन्य सरकारी कार्यालयों में पहुँचने में देरी हो रही है। राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन देकर सड़क मरम्मत करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट