
कश्मीर हमले के विरोध में उद्धव सेना का तीव्र प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 19, 2024
- 367 views
भिवंडी। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर उद्धव सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोध नारे लगाते हुए कहा की आतंकी हमले में निर्दोष नागरिक,भारतीय सैनिक शहीद होते है। केंद्र सरकार ऐसे हमलों को रोकने में नाकाम साबित हुई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, जिला प्रमुख मनोज गगे, शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल, महिला आघाड़ी जिला संघटिका वैशालीताई मेस्त्री, जिला सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, युवा सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, महिला आघाड़ी के पदाधिकारी, उद्धव सेना के अधिकृत संगठन पदाधिकारी,व्यापार संघों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी बरसात में होने के बावजूद आन्दोलन में सहभागी हुए थे।
रिपोर्टर