
मेट्रो होटल से म्हाडा कॉलोनी तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 19, 2024
- 272 views
भिवंडी। शहर में सड़कों की खराब हालत होने के कारण चलना जानलेवा साबित हो रहा है। जिसे देखते अब सीमेंट कंक्रीट सड़कें बनाई जा रही है। इसी क्रम में भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चौगुले के प्रयास से मेट्रों होटल से म्हाडा कालोनी तक सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाने के लिए सरकार ने निधि उपलब्ध करवाई है।जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विधायक महेश चौगुले सहित भाजपा के पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक महिला व पुरूष भारी संख्या में उपस्थित हुए थे।
गौरतलब हो की मेट्रो होटल से म्हाडा कालोनी की सड़क अत्यंत खराब थी। इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हुए थे। जिस पर चलना जानलेवा साबित हो रहा था। इसी सड़क के किनारे सब्जी मार्केट भी लगती है। पानी की निकासी ना होने के कारण सदैव पानी भरा रहता था। जिसके कारण सब्जी विक्रेताओं से लेकर सब्जी खरीददारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। नागरिकों की मांग के बाद स्थानीय विधायक चौगुले ने इस क्षेत्र का दौरा कर बहुत जल्द सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण करने के लिए स्थानिकों से वादे किये थे।आज वह वादा पूरा करते हुए 18 करोड़ की निधि मंजूर करवाकर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है। विधायक महेश चौगुले ने कहा की इस सड़क पर पानी भरने व गड्ढे होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके कारण स्थानीय निवासी सहित सब्जी विक्रेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता। सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण होने से नागरिकों की समस्याओं का हल निकल जायेगा।
रिपोर्टर