महेश डाइंग कंपनी पर पुनः पानी चोरी का केस दर्ज

पालिका के जलापूर्ति विभाग की कार्रवाई

भिवंडी। शहर के डाइंग व साइजिग कंपनी मालिकों द्वारा बड़े पैमाने पर पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध नल कनेक्शन कर पानी चोरी की जाती रही है। जिसके कारण कई इलाकों में पानी की समस्या पैदा हो रही थी। नागरिकों ने कम दाब व कम मात्रा में पानी की सप्लाई होने की शिकायतें पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के कार्यालय सहित जलापूर्ति विभाग में दर्ज कराया था। तदुपरांत आयुक्त अजय वैद्य ने अवैध नल कनेक्शन खंडित करने व पानी चोरी कर रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किये थे। 

सात जून को पालिका के जलापूर्ति विभाग ने समद नगर कनेरी परिसर में स्थित महेश डाइंग कंपनी के मालिक को नाले में पाइप लाइन बिछाकर पानी चोरी करते हुए पकड़ा गया था‌। जिस पर कार्रवाई करते हुए कंपनी के सभी अवैध नल कनेक्शन को खंडित कर दिया और कंपनी के मैनेजर सुरेश पटेल के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में पानी चोरी की शिकायत भी पालिका के कर्मचारी विराज भोईर ने दर्ज करवाया था लेकिन इस कार्रवाई के बाद डाइंग कंपनी के मालिक सुरेश पटेल ने एक बार फिर से अनधिकृत पाइप लाइन बिछाकर पुनः पानी चोरी करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनवार, उप अभियंता सरफराज अंसारी, नियंत्रण अधिकारी सायरा अंसारी के मार्गदर्शन में भरारी टीम प्रमुख विराज भोईर व उनके टीम के सदस्यों ने पुनः एक बार महेश डाइंग कंपनी के सभी अवैध नल कनेक्शन को खंडित पर पाइप लाइन जब्त कर ली है और शहर पुलिस स्टेशन में कंपनी मालिक सुरेश पटेल के खिलाफ पानी चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की पालिका के लगभग 1,04,080 रूपये का नुकसान पहुंचाया है। शहर पुलिस ने इस मामले में कंपनी मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 324(4),326(ग), 326 (ख),272 के तहत केस दर्ज कर लिया है।  जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट