कांग्रेस मानवाधिकार प्रवक्ता रवि तिवारी ने अपने ग्राम में वितरित किया कंबल

जौनपुर ।। उत्तर भारत मे शीतकालीन लहर जब चलती है तो वो अमीर और गरीब में भेद नही करती बल्की सभी ठंड से कांपते हैं और अपने अपने हिसाब से सभी व्यवस्था में होते हैं, मुंबई शहर से अपने ग्रामीणांचल उत्तर प्रदेश राज्य जौनपुर जिले मछलीशहर तहसील में निभापुर नामक ग्राम में रवी तिवारी जो मुंबई कांग्रेस के मानवाधिकार से प्रवक्ता हैं वे अपने ग्राम में शीत लहर में कंबल वितरण किये तथा इस अवसर पर उनके साथ मौजूद निभापुर न्यायपंचायत के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी CSC सेंटर के संचालक ओमप्रकाश तिवारी, पुर्व जिलापंचायत सदस्य मेवालाल सरोज, वर्तमान BDC विजय विश्वकर्मा तथा राममनोरथ विश्वकर्मा मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट