ग्राम भारती महाविद्यालय में स्पेस डे पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

रामगढ़, कैमूर ।। ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ में पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन एक दिवसीय कार्यशाला के रूप में किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राधे श्याम सिंह ने सभी साथ छात्रों को संबोधित करते हुए कहे कि इस कार्यशाला को बनाने का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करना एवं भावी पीढ़ी को प्रेरित करना है । वहीं डॉक्टर  चंद्र भूषण सिंह, बरसर के द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज के तिथि को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में चंद्रयान-3 मिशन का उल्लेखनीय सफलता का सम्मान करने के उद्देश्य की गई है । आज ही के दिन चंद्र सतह पर प्रज्ञा रोवर का सफलतापूर्वक लॉन्चिंग हुआ था । भारत चंद्रयान के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया । वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर राधे श्याम सिंह, भूगोल विभाग, विभागाध्यक्ष, प्रो गजानन्द सिंह, डॉ अमरेंद्रआर्या, डॉ जय शंकर सिंह, श्री आशुतोष राज सिंह एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट