
तेज रफ्तार सीएनजी और नीलगाय की टक्कर में सीएनजी ड्राइवर समेत सभी यात्री हुए घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 28, 2024
- 129 views
सीएनजी और ई रिक्शा से चलने वाली सवारीया असुरक्षित नाबालिग चालक व बीना लाइसेंस की चल रही गाड़ियां
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)- भभुआं भगवानपुर रोड गोबरक्ष व बलीपुर गांव के मध्य तेज रफ्तार सीएनजी और नीलगाय की टक्कर में सीएनजी ऑटो पलटा चालक समेत ऑटो सवार सभी यात्री हुए घायल। मिली जानकारी के अनुसार भभुआ वन विभाग कार्यालय के पास से सवारी भरकर सीएनजी चालक भगवानपुर जा रहा था की भगवानपुर से पहले बलीपुर और गोबरक्ष गांव के मध्य लगभग दर्जनों नीलगाय सड़क पर आ गई, तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो का नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गया। जिस ऑटो चार बार पलटी मारते हुए सड़क की पश्चिम तरफ पानी भरे खेत में जा गिरा, जिसमें ड्राइवर समेत सभी सवारी घायल हो गए। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा सभी घायलों को सुरक्षित निकाला गया। घटना की सूचना भगवानपुर थाना अध्यक्ष को दिया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ऑटो तेज रफ्तार में था जिस वजह से चालक सुध खो दिया। यदि देखा जाए तो आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है सीएनजी ऑटो अक्सर पलटते हुए पाया जाता है। सच कहा जाए तो सीएनजी और ई रिक्शा से चलने वाली सवारिया असुरक्षित हैं। यदि इस पर विचार किया जाए तो इसका मुख्य वजह नाबालिक चालकों का होना है। जिस ओर प्रशासन की कोई नजर नहीं है।
रिपोर्टर