नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला पालिका शिक्षक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 29, 2024
- 240 views
भिवंडी । बदलापुर में स्कूल कर्मचारी द्वारा बच्चों से छेड़छाड़ की घटना के बाद भिवंडी महानगर पालिका स्कूल के कक्षा सात में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने छात्रा की माॅ के शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर पालिका स्कूल नंबर 79 शांतिनगर में मुज्जमिल शेख शिक्षक के पद पर कार्यरत था। शांतिनगर पुलिस चौकी के पास तीन मंजिला पालिका की स्कूल इमारत में 13 स्कूल संचालित है। इस इमारत के दूसरे मंजिल पर स्कूल नंबर 79 संचालित है। इस स्कूल दो छात्राए इमारत के नीचे भाग में खेलते हुए नजर आई। दूसरे स्कूल की शिक्षका ने दोनों छात्रों से कहा कि स्कूल चालू है तुम दोनों खेल रही है। इस प्रकार कहते हुए दोनों का स्कूल बैंग जब्त कर लिया और कहा कि अपने अभिभावकों को लेकर आना तभी तुम दोनों को बैंग मिलेगा। लड़की ने घर जाकर अपने साथ हुई घटना के बारे में माॅ को बताया तब जाकर यह चौंकाने वाली घटना उजागर हुई। स्कूल के सहायक शिक्षक मुज्जमील शेख ने छात्राओं को उनकी नोटबुक जांचने के बहाने टेबल के पास बुलाता और उन्हें मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता। यह पिछले कई दिनों से चल रहा था। इसलिए डरी हुई दोनों छात्राऐ स्कूल जाने के बजाय स्कूल के बाहर रहना पसंद करती थी जैसे ही इलाके में इस घटना के बारे में पता चला तो स्थानीय लोग स्कूल में जमा हो गए और शिक्षक की पिटाई कर दी। इसकी सूचना सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड़ को दी। पुलिस टीम ने स्कूल में घुसकर विकृत शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अनेक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
रिपोर्टर