
भिवंडी में 500 किलो प्लास्टिक बैग जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2024
- 259 views
भिवंडी । शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग किया जाता है।इसे रोकने के लिए मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने पर्यावरण विभाग प्रमुख सुदाम जाधव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। तदुपरांत इस टीम ने प्लास्टिक बैग बिक्री करने वाली एक दुकान पर छापामार कर 500 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग जब्त कर दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नजराना कंपाउंड इलाके में दुकानदार विनोद कुमार मगनलाल पसानी ने अपनी दुकान में बिक्री करने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का बड़ा स्टॉक रखे होने की सूचना इस टीम को मिली थी। टीम के अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, हनुमान म्हात्रे अन्य कर्मचारी के साथ दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग जब्त किया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण के अनुकूल तरीके से गणेशोत्सव मनाऐ। इसके साथ साथ शहर के नागरिक,व्यापारीगण 120 माइक्रोन से अधिक प्लास्टिक वाले बैंग का उपयोग करें क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भविष्य में महानगर पालिका द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।
-----------------------------------------------
सिंगल युज प्लास्टिक पकड़ने वाला ठेकेदार कर रहा है वसूली।
भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के तत्कालीन प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने जनवरी 23 में घनकचरा व्यवस्थापन,स्वच्छ भारत अभियान अंर्तगत शहर को अस्वच्छ करने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर दंड वसूल करने के लिए उल्लासनगर की मे.रेयान इंटरप्राइजेज कंपनी को ठेका दिया है नागरिकों के वसूले गये 100 प्रतिशत रकम में से 55 प्रतिशत रकम पालिका के राजस्व में जमा होता है। वही पर 45 प्रतिशत रकम ठेकेदार के खाते में जमा होता है। ठेकेदार ने इसके लिए पांचों प्रभाग समितियों में 5 - 5 कुल 25 कर्मचारियों की नियुक्ति की है। वही पर प्लास्टिक पकड़ने की जवाबदेही इसी ठेकेदार के पास है। लेकिन पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के कुछ भष्ट्र अधिकारी ठेकेदार से सांठगाठ प्लास्टिक विक्रेताओं पर कार्रवाई नाकर इनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसका लेखा जोखा पालिका के खाते में उपलब्ध नहीं है।ठेकेदार के निजी कर्मी डाइंग साइजिग,मोती कारखाने,प्लास्टिक बिक्री करने वालों दुकानदारों से दरमाह वसूली करते है। जिस कारण आज शहर के तमाम फल व सब्जी विक्रेता सहित किराना दुकानदार,मेडिकल स्टोर,कपड़ा व्यवसायी आदि खुलेआम सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग करते हुए दिखाई पड़ते हैं। जिसे लेकर कई सामाजिक संगठनों ने मे.रेयान इंटरप्राइजेज कंपनी का ठेका रद्द करने की मांग की है। सुत्रों की माने इस ठेकेदार का ठेका लोकसभा चुनाव,आचार संहिता के पहले समाप्त हो चुका है किन्तु वसूली की रकम बंदरबांट करने के लिए आरोग्य व स्वच्छता अधिकारियों ने बिना ठेका के ही इस कंपनी को ठेका दिया है।
रिपोर्टर