आइए मिलकर बनाए अफसरों वाला गाँव मुहिम को मिला बल

बच्चों का हौसला बढ़ाने आए हाई स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह


रामगढ़ । कैमूर प्रखंड क्षेत्र के सिसौड़ा में 1 सितंबर दिन रविवार को मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में हुआ। जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उच्च विद्यालय रामगढ के प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह आए जिन्होंने गुरु के रूप में शिष्यों को आगे बढ़ने शिक्षा अर्जन में डटे रहने का मंत्र दिया। इस प्रतियोगिता में 1-5 वर्ग में बालक नयन यादव , बालिका क्षमा कुमारी पिता- मुन्ना सिंह, 6&7 वर्ग में बालक आकाश कुमार पिता अशोक यादव, बालिका खुशबु कुमारी पिता अरविंद सिंह, 8, 9 & 10 वर्ग से बालिका वर्ग से संजना कुमारी पिता सत्येंद्र पाल, बालक वर्ग से प्रियांशु कुमार ने प्रथम स्थान लाकर अपने माता पिता गुरु एवं समाज का नाम रौशन किया। 

आयोजक और मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा के संस्थापक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि गांवों में युवाओं को जोश जुनून हौसला देकर उनको उनकी मंजिल तक पहुचाना ही जीवन का लक्ष्य है। मेरा मुहिम *आइए मिलकर बनाए, अफसरों वाला गाँव*  *गाँव में ही शुरू करें निःशुल्क क्विज* *2 साल मेरे प्लान के साथ......* असर दिखा रहा है। इसको मजबूती तब मिलेगी  जब हम सब के बीच से निकलकर अधिकारी , कर्मचारी ऑफिसर बने लोग , अपने अनुभव को युवा, बेरोजगार लोगों के बीच आकर शेयर करने का प्रयास करेंगे। 

इस कार्यक्रम में डरवन के साथी फिरोज जी, शिक्षक सूरज कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार अंबेडकर शिक्षिका  रीना कुमारी, महिला अभिभावक रेखा कुमारी , शैल, गुड़िया एवं रेखा उपस्थित रही। बच्चियों में से प्रिया यादव ने अपना मधुर गीत प्रस्तुत कर मन मोहा तो लक्ष्मी कुमारी ने साइंस मॉडल बनाकर अतिथियों का दिल जीता। मुखिया प्रदीप ने कहा कि दुख तब होता है जब लोग नाच तमाशा में ज्यादा रुचि शिक्षा सेवा में कम रुचि लेते हैं। चाहत सभी की है कि बदलाव हो पर उस बदलाव के लिए या तो आगे आना होगा या जो आगे आ रहे उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हो। 

मुखिया ने अनुरोध किया कि जो सफल व्यक्तित्व है वो ऐसे कार्यों में समय निकाल कर शारीरिक एवं आर्थिक सहयोग अवश्य करें ताकि हौसला न टूटे। उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया जो हमेशा शिक्षा के मुद्दों को सेवा के मुद्दों को, स्वास्थ्य , युवाओं के मुद्दों को दिखाते है सामने लाते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट