पोर्टल के पूरी तरह काम करते ही सभी आवेदनों का कर दिया जाएगा निष्पादन -- सुश्री रश्मि

कैमूर।। जिले के विभिन्न अंचलों में जमीन सर्वे को लेकर लग रही है भीड़। वही परिमार्जन को लेकर रामगढ़ के अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि ने कहा कि जमीन सर्वे के मद्देनजर रैयतो के द्वारा भारी संख्या में अपने जमाबंदी सुधार हेतु परिमार्जन प्लस के माध्यम से आवेदन किए जा रहे हैं। वर्तमान में परिमार्जन प्लस का विभागीय वेबसाइट अत्यंत ही धीमी गति से कार्य कर रही है जिस कारण  परिमार्जन प्लस के आवेदनों का ससमय निष्पादन कर पाना संभव नहीं हो रहा है।पोर्टल के पूरी तरह काम करते ही सभी आवेदन का निष्पादन कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट