गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का उपयोग करें - आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी। राज्य सरकार ने गणेशोत्सव मनाते हुए पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाने का निर्देश दिया है। पर्यावरण-अनुकूल दृश्य, पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियों का उपयोग व मूर्तियों विसर्जित करने के लिए कृत्रिम तालाबों का उपयोग करना चाहिए। इसके अनुसार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्राकृतिक तालाबों,नदी के जल में नहीं करने चाहिए। जल के प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षण एवं जल प्रदूषण की रोकथाम महत्वपूर्ण है।पर्यावरण संरक्षण के लिए गणेशोत्सव मनाते समय घरगुती गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए कम से कम कृत्रिम तालाब का उपयोग करना चाहिए। इस प्रकार का दिशा निर्देश राज्य सरकार ने दिया है। तदुपरांत घरेलू  गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शहर में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया गया है। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक 02 के कल्याण रोड अंतर्गत टेमघर पाड़ा,मंगलमूर्ति कॉम्प्लेक्स के सामने,रिद्धिसिद्धि कॉम्प्लेक्स के बगल,प्रभाग समिति क्रमांक 03 अंर्तगत पुराना कार्यालय पालिका स्कूल नंबर 23,59,61और 55 के खाली मैदान,प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत बालू पाटिल चौक,नारपोली परिसर और प्रभाग समिति क्रमांक 5 अंर्तगत छत्रपति शिवाजी महाराज चौक अपना मेडिकल के बाहर खुली जगह पर पर नियोजित किया गया है। घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में कर पालिका प्रशासन को सहयोग करने की अपील पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट