मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने धामणकर नाका गणेशोत्सव का किया दौरा

मंडल के सभी उपक्रम सराहनीय - आयुक्त वैद्य

भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने धामणकर नाका स्थित गणेशोत्सव मित्र मंडल का दौरा किया। मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने आयुक्त अजय वैद्य को शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया और उन्हें हाथो से गरीब महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि धामणकर नाका मित्र मंडल की सभी उपक्रम सराहनीय और गौरवपूर्ण है। मंडल ने कई बार भारतीय संस्कृति को संरक्षित करते हुए सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता के दृश्यों को प्रस्तुत कर गणेशात्सव मनाता रहा है। सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ रक्तदान स्वास्थ्य शिविर, स्क्रीनिंग और अन्य सामाजिक उपक्रम मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने भी उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की उत्कृष्ट गणेशोत्सव प्रतियोगिता में इस मंडल को अच्छी रेटिंग मिलेगी और भिवंडी का नाम भी बड़ा होगा।वहीं राज्य सरकार की उत्कृष्ट सार्वजनिक गणेशोत्सव क्षत्रिय चयन समिति के परीक्षक भी जांच करने के लिए पंडाल परिसर में आऐ हुए थे। पालिका उपायुक्त मुख्यालय एवं अध्यक्ष जोनल कमेटी नयना ससाणे की अध्यक्षता में परीक्षकों द्वारा मंडल की जांच की गई। इस अवसर पर पालिका उपायुक्त प्रणाली घोंगे, सिटी इंजीनियर सचिन नाईक और अन्य समिति सदस्य भी मौजूद थे।  धामणकर नाका मित्र मंडल के संस्थापक एवं अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने सभी परीक्षक टीम को पुष्पगुच्छ व साल देकर अभिनंदन किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट