
9 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में गिरफ्तारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 19, 2024
- 95 views
दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र के लरमा गांव से 9 साल के बच्चे के साथ चरी के खेत में अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है जिसके कारण दलित समुदाय में भारी गिरावट आई है। मिली जानकारी के अनुसार उजाला कुमार यादव के पिता अरविंद यादव अपनी बाइक से अपने बच्चों को लेकर 9 साल के बच्चे के साथ खेत में खेल रहे थे। खाने के लिए बोए गए चरी के खेत में ले जाकर उसके साथ गलत संबंध बनाए। खून से लतफड़ बच्चा जब अपने घर पहुंचा तो सारी कहानी अपने माता-पिता को बताई। बच्चों के बारे में बताई जाने वाली बातें बाद में बच्चे के पिता द्वारा दुर्गावती थाने में दर्ज करा दी गई। पुलिस प्रथम दृष्टया बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती इलाज के लिए भेजा गया और बच्चा उजाला यादव के अपराधी में शामिल हो गया।
रिपोर्टर