बंटी बबली स्टाइल में ट्रैक्टर बेचने का गिरोह चलाने वाले गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 28, 2024
- 1458 views
तलेन पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टरों किया बरामद
तलेन । तलेन पुलिस जिला राजगढ द्वारा मथुरा उत्तरप्रदेश तक जाकर आरोपीगणो द्वारा आपराधिक न्यासभंग किये दो ट्रेक्टरो को बरामद करने में सफलता प्राप्त की उत्तरप्रदेश में कठोर परिश्रम करने के बाद ट्रैक्टरो को बरामद किया गया ।
राजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही ट्रेक्टरो को कम्पनी मे लगाने का बोलकर आपराधिक न्यास भंग करने वाले संगठित अपराधी गिरोह का किया पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर 02 ट्रेक्टर किये बरामद एवं पूर्व में भी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन ट्रैक्टरो को बरामद किया गया था
फांयनेस कम्पनी को धोखा देने की नीयत से बंटी बबली स्टाईल मे ट्रेक्टर बेचने का गिरोह चलाते थे राजगढ़ पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद किये दो ट्रेक्टर कीमती 10 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के ग्राम जंगला का नगला थाना बरसाना जिला मथुरा से पुलिस टीम ने दो ट्रेक्टर आरोपी सुजानसिह की निशादेही पर विधिवत जप्त किये गये ।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (आईपीएस) के द्वारा जिले मे ट्रैक्टरो को कम्पनी मे लगाने का बोलकर आपराधिक न्यासभंग करने के मामलों में जिला राजगढ़ पुलिस को ट्रेक्टरो को बरामद करने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया है जिससे फरियादी के रोजगार के साधन को पुनः उसको लौट कर उसके जीवन में खुशहाली देने का प्रयास किया है जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं के द्वारा समय-समय पर की जाती है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर अरविन्दसिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन रामवीरसिंह परिहार की टीम द्वारा उत्तरप्रदेश में टीम द्वारा अथक प्रयास करके एवं इस मिथक को तोड़ते हुए की दीगर प्रांत में ट्रैक्टर को बरामद करना असंभव है पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रेक्टरो को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 26.05.24 को फरियादी राधेश्याम उर्फ राधाकृष्ण पिता शिवसिह चौरसिया उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्यातवक्कुल थाना तलेन द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था संगठित गिरोह द्वारा ट्रेक्टरो को कम्पनी मे लगाने का बोलकर प्रतिमाह के किराये देने का आश्वासन देकर ट्रेक्टरो ले जाने सबंधी लिखित आवेदन पेश किया जिसमे आरोपीगण सुजानसिह गुर्जर ,आसिफ अहमद, मनोज राठौर, आबिद पिता आमिन खाँ ,जीतराम मीना ,मोनु मीना, आबिद पिता खुशीला खान द्वारा एलएनटी कम्पनी मे नहर खुदाई पर ट्रेक्टर किराये पर लगाने का झासा देकर अमानत मे खयानत कर ट्रेक्टर हडपने की रिपोर्ट की जिस पर आऱोपीगणो के विरुध्द थाना तलेन जिला राजगढ मे अपराध क्रमांक 80/24 धारा 409 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान पुर्व मे 05 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर तीन ट्रेक्टर बरामद किये गये थे ।
प्रकरण के आऱोपीगण शातिर प्रवृत्ति के होने से गिरफ्तारी के बचने के लिये घर से फरार थे, गिरोह का सरगना शातिर आरोपी सुजानसिह पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी सिरपोई थाना जीरापुर को कडी मशक्कत कर थाना तलेन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर ग्राम जगंली का नंगला थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश से कठिन परिश्रम कर दो ट्रेक्टर क्रमांक MP39AD0521 व MP42A6939 को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई प्रकरण के अन्य दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
पुर्व मे बरामद किये गये ट्रेक्टर
1. पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर एमपी 39 एडी 7094 बरसाना, मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद।
2. पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर एमपी 39 एडी 6407 बरसाना, मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद।
3. पावरटेक यूरो नेस्ट 50 ट्रेक्टर एमपी 39 एसी 2445 बरसाना, मथुरा उत्तरप्रदेश से बरामद।
पुर्व मे गिरफ्तार किये गये आरोपीगण
1. आसिफ पिता अंसार अहमद उम्र 38 साल निवासी चहडिया तहसील अन्ता जिला बारा राजस्थान
2. मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 33 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर तहसील अंता जिला बारा राजस्थान,
3. आबिद पिता आमिन खाँ उम्र 26 साल निवासी जंगली का नगला थाना बरसाना जिला मथुरा,
4. जीतराम पिता नाथुलाल मीना उम्र 32 साल निवासी मण्डावरी तहसील लालसोट जिला दौसा राजस्थान
5. मोनू उर्फ मन्टु पिता घनश्याम मीना उम्र 36 साल निवासी रावल जिला सवाई माधोपुर राजस्थान
उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी तलेन निरी. रामवीरसिहं परिहार, उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान , उनि पीएल ठाकरे ,सउनि प्रदीप शर्मा ,आर.799 श्यामलाल ,आर.828 खेमसिंह,आर 992 बनवारी गुर्जर,आर.1028 राहुल लोधी ,आर.74 गोपाल परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त सायबर सेल से तकनीकी सहायता में सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे ,प्रआऱ कुलदीप, आरक्षक सुमीत,आरक्षक अंतिम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर