मीजल्स-रूबेला का टीका लगाने से 30 से अधिक बच्चे बीमार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 09, 2018
- 532 views
शाहजहांपुर ।। शाहजहांपुर में गुरुवार को मीजल्स-रूबेला का टीका लगाने से 30 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रहा है। बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में टीकाकरण अभियान के तहत लगे एक कैम्प में टीका लगाया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। बच्चों ने सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर. पी. रावत ने बताया कि कुछ बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ का अभी इलाज चल रहा है। इनमें से दिव्यांशी नामक छात्रा की हालत ज्यादा खराब है। उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में गत 26 नवंबर से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 3 लाख बच्चों को इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं।
रिपोर्टर