
भिवंडी में नकली Puma ब्रांड के कपड़े बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 09, 2024
- 265 views
भिवंडी। पुलिस ने भिवंडी के पिंपलघर इलाके में नकली Puma ब्रांड के कपड़े बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अनिल नाइक के रूप में हुई है। जो शिवालिक अपार्टमेंट, कोकणवाडी,छत्रपति संभाजीनगर का निवासी है। पुलिस के मुताबिक यह घटना 8 अक्टूबर की शाम लगभग 7:30 बजे की है जब मॅक्स हब सिया लाइट, पिंपलघर में Puma ब्रांड के नकली कपड़े बेचे जा रहे थे। पुलिस ने अगले दिन, यानी 9 अक्टूबर को सुबह 12:37 बजे छापा मारा और वहां से 1,75,000 रुपये मूल्य के नकली Puma के 380 ट्रैक पैंट और टी-शर्ट जब्त किए ।आरोपी अनिल नाइक पर Puma कंपनी के कॉपीराइट का उल्लंघन करने और नकली उत्पाद बेचने का आरोप है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में मधुकर मुरलीधर आमराव की शिकायत पर स्वप्निल अनिल नाईक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने Puma कंपनी के नकली कपड़े बेचकर कंपनी के स्वामित्व के अधिकारों का उल्लंघन किया है।
रिपोर्टर