पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से गांजा पियक्कड़ो की गिरफ्तारी

भिवंडी। भिवंडी पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में अमली पदार्थों के सेवन करने के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS एक्ट) के तहत मामले दर्ज किए गए है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने देवजीनगर इलाके के रहने वाले शुभम किशोर वले को नारपोली के पास सार्वजनिक सड़क पर गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। शांतिनगर पुलिस ने दर्गारोड निवासी अबुसामा महबूब अंसारी को गोविन्द नगर रोड़ सुपर होटल के पास गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने पीर मोहम्मद शकीर अली शहा और मोहम्मद तारीक मोहम्मद आरीफ अंसारी को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि भिवंडी क्षेत्रों में गांजा की तस्करी और बिक्री की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन से लोग शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट