
दो पियक्कड़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 19, 2024
- 72 views
रामपुर संवाददाता रामाकांत मिश्रा
कैमूर- रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत समकालीन अभियान के तहत शनिवार को दो अलग -अलग गांव से दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।थाना प्रभारी सुनिल कुमार पासवान से मिली जानकारी के अनुसार समकालीन अभियान के तहत सबार पंचायत के बहेरी गांव से हरसु पासवान गांव में शराब पीते गिरफ्तार किया गया। वही भीतरी बंद गांव के मुख्य सड़क पर एक लोग हो हल्ला कर रहे थे। बुलाया गया तो भागने लगे पुलिस बल द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। मुँह से शराब जैसी बदबू आ रही थी। पूछताछ के दौरान भीतरी बंद धर्मेंद्र पांडे पिता रामधनी पांडे गांव के बहेरी हरशु पासवान बताये जाते है। दोनों को पीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि किया गया। पूरी रात हाजत में रख शनिवार को मद्यनिषेद के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।समकालीन अभियान के दौरान एएसआई धीरज कुमार,सहित महिला व पुलिस शस्त्रबल मौजूद थे।
रिपोर्टर