
पुलिस ने लाखों मूल्य के नशीली पदार्थ के साथ तीन को किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 20, 2024
- 175 views
संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां के नेतृत्व में मादक पदार्थ की ब्रिकी करने वाले के विरूद्ध एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें मोहनियां थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। टीम के द्वारा छापामारी करते हुए मोहनियां बस स्टैंड के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति को दो उजला रंग के थैला के साथ पकड़ा गया। जब थैलों की जांच की गई तो दोनों के पास से बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन प्रतिबंधित नशीली दवा का 233 पीस, फेनिरामाइन मिलेट इंजेक्शन प्रतिबंधित नशीली दवा की 94 पीस, डिस्पोभैन लाट 374'34सी का 155 पीस एवं डिस्पोभैनन सिंगलयुज सिरिंज 05 एमएल का 03 पीस बरामद हुआ। दोनो के निशानदेही पर छापामारी टीम के द्वारा रोहतास जिला में नरेन्द्र मेडिकल हॉल, अमरा तलाब सासाराम के पता पर जाकर छापेमारी की गई तो बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन प्रतिबंधित नशीली दवा का 2800 एम्पुल एवं फेनिरामाइन मिलेट इंजेक्शन प्रतिबंधित नशीली दवा की 60 पीस बरामद किया गया। वही तीनों अभियुक्त कैमूर जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत अवांरी गांव के बबलू राम का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं दादर गांव निवासी सत्येंद्र साहनी का 21 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है वहीं तीसरा अभियुक्त रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तलाव गांव निवासी स्व० बसंत सिंह 60 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र कुमार है। पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर