रामगढ़ विधानसभा में उप चुनाव को ले चौकीदारो व दफादरो को दिए गए आवश्यक निर्देश

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर दुर्गावती थाना में थाना अध्यक्ष गिरीस कुमार ने चौकीदार और दफादारो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया उन्होंने कहा कि गांव में दारू बेचने वाले हीरोइन बेचने वाले या चुनाव में खलल डालने वाले यदि कहीं दिखाई दे या जानकारी में हो तो तुरंत थाने को सूचना दिया जाना चाहिए ताकि समय रहते उस पर काबू पा लिया जाए।  साथी हि हम सबको चुनावी गतिविधियों में भाग नहीं लेना है और कहीं से किसी भी राजनीतिक दल का न समर्थन करना है न प्रचार प्रशासन के आप लोग एक अंग है आपका यह काम नही है की किसी का प्रचार करे।आप लोगो को कानून व्यवस्था कहीं से बिगड़ने की यदि सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी हो तो सूचना हमें देना है ताकि समय रहते हैं हम लोग उसे काबू में कर सके। इस दौरान चौक चौराहे पर विशेष नजर रखना है ताकि शराब या अन्य नशीली पदार्थ लेकर कोई भी प्रवेश नहीं कर सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट