भिवंडी में पौने दो लाख की बिजली चोरी का पर्दाफाश दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के तीन बत्ती कोटरगेट इलाके में बिजली चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फ्रेंचाइजी टोरेंट पॉवर कंपनी ने लाखों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में बिजली उपभोक्ता सबीना मोहम्मद अकील मोमिन व अकील मोमिन के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने अपने घर पर अवैध कनेक्शन जोड़कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की और टोरेंट पॉवर कंपनी को भारी चूना लगाया। 

पुलिस के मुताबिक यह घटना 28 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2024 के बीच की है। जब बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक पुष्पोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने भिवंडी के कोटर गेट इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने घर के पास लगे बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से 1,75,472.26 रुपये की बिजली की चोरी की थी। यह चोरी न सिर्फ वित्तीय नुकसान था, बल्कि बिजली की सप्लाई में भी बाधा उत्पन्न कर रहा था।

टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों द्वारा पकड़ी गई इस बड़ी चोरी के बाद, आरोपी अकील और सबीना के खिलाफ विज अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ी लंबे समय से बिजली चोरी कर रही थी और अपने घर में भारी मात्रा में बिजली का उपयोग कर रही थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इलाके के और लोग भी इस रैकेट में शामिल थे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह कार्रवाई विभाग की कड़ी निगरानी और सतर्कता का परिणाम है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों पर अब और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।इस मामले ने भिवंडी में हड़कंप मचा दिया है, और अब सबकी नजरें इस पर हैं कि पुलिस और बिजली विभाग की आगे की कार्रवाई क्या होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट