विदाई और फ्रेशर्स समारोह का आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 25, 2024
- 95 views
बी सी ए के छात्र देव और सूर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
कैमूर ।। स्थानीय महाविद्यालय ग्राम भारती में आज विदाई और फ्रेशर्स प्रोग्राम का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के व्यवसायिक पाठ्यक्रम के निदेशक प्रो राधे श्याम सिंह और बी सी ए 20-23, 21-24 के विदाई एवं बी सी ए 24-27 के आगमन हेतु किया गया था।
आयोजन में मंच का संचालन बी सी ए के छात्र प्रकाश एवं छात्रा प्रियंका ने निदेशक की अध्यक्षता में किया।
आयोजन की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित और दिया जला कर किया गया।
आयोजन में पहले बी सी ए में सत्र 24-27 के नामांकित छात्रों का स्वागत करते हुए किया गया और फिर सत्र 20-23, 21-24 की विदाई उन्हें सम्मानित करते हुए किया गया। बी सी ए 21-24 में सूर्य प्रताप सिंह, प्रथम स्थान, ऋषभ सिंह, द्वितीय स्थान और सुमित्रा तृतीय स्थान वही सत्र 20-23 में देव कुमार सिंह प्रथम स्थान, प्रियंशु द्वितीय स्थान और दीपिका सिंह तृतीय स्थान इन्हें निदेशक, समन्वयक, विभागाध्यक्ष एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बी सी ए की पास आउट छात्रा रुचि ने अपने संगीत से इस समारोह में चार चांद लगा दिया।
इसी माह के अंत में निदेशक प्रो राधे श्याम सिंह की सेवानिवृत्ति को ध्यान में रखते हुए बी सी ए के छात्र-छात्राओं ने प्रो सिंह को भी विदाई दिया। प्रो सिंह के लिए प्रोफेसर दिनेश सिंह ने कहा कि इनकी सेवानिवृत्ति महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी क्षति है प्रो सिंह एक अच्छे आचार्य के साथ साथ एक अच्छे प्रशासक भी रहे। प्रोफेसर सिंह को डॉ राधे श्याम सिंह, समन्वयक व्यवसायिक पाठ्यक्रम ने मधुबनी पेंटिंग से निर्मित अंग वस्त्र, डॉ चंद्र भूषण सिंह ने मधुबनी पेंटिंग निर्मित बैग, प्रो गजानन सिंह ने डायरी, श्री आशुतोष राज सिंह ने बैग, बी सी ए के विभागाध्यक्ष श्रीं सुनील कुमार ने गीता सहित तुलसी माला इसी प्रकार बी सी ए के छात्र-छात्राओं ने भी कुछ कुछ उपहार देते हुए अपने निदेशक को विदाई दिए।
आयोजन के अंत में बी सी ए के निदेशक ने कहा एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है अतः जब तक कार्यकाल है हमें पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, हम शिक्षक है जो समाज के भविष्य को उज्वल बनाते हैं अपने कार्यकाल में हमें बच्चों का भविष्य सर्वोच्च बनाने पर जोर देना चाहिए।
इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारि एवं बी सी ए के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्टर